लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रधानाचार्य श्री अमित सहगल जी के द्वारा विद्यार्थियों को बधाई दी गई और छात्रों की खेलकूद के प्रति रुचि एवं प्रतिभा को देखकर उनकी प्रशंसा भी की गई।
देहरादून। लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठान का वार्षिक खेल सप्ताह एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो छात्रों को सामाजिक, शारीरिक और मानसिक रूप से सुरक्षित पर्यावरण में खेलने का मौका प्रदान करता है। इस साल के सामाजिक कार्यक्रम भी शानदार थे और सभी कक्षाओं के छात्रों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जीवन कुमार जी विधायक (भारतीय जनता पार्टी, बिहार) श्री राजा रमन (दिल्ली), विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित सहगल जी एवं प्रधान शिक्षिका श्रीमती पूजा वर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 10 की छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति एवं सरस्वती वंदना द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम को और भी मनोरंजक पूर्ण बनाने के लिए कक्षा छह व आठ की छात्राओं ने गढ़वाली, राजस्थानी और पंजाबी नृत्य का प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। साथ ही स्कूल के नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने भी अपने नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने विचारों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनका मार्गदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने विधार्थियों को सनातन धर्म के बारे में जानकारी दी। विधार्थियों को अनुशासन के बारे में बताया। वे अनुशासन का पालन करके कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में बताया और अभिभावक अपने बच्चों का विकास किस प्रकार कर सकते हैं, इन सभी विषयों पर अपने विचार प्रकट किए।
इसके बाद खेलकूद के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसमें बच्चों ने खो-खो, 400 मीटर रेस, लैमन रेस और भी विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाग किया। प्री प्राइमरी के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन बच्चों ने बैग पैक रेस, बिस्किट रेस और फ्रॉग रेस जैसे मजेदार खेलों में भाग लिया। आज के इस कार्यक्रम में अभिभावक भी अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु विद्यालय में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र दिए गए। अंत में प्रधानाचार्य श्री अमित सहगल जी के द्वारा विद्यार्थियों को बधाई दी गई और छात्रों की खेलकूद के प्रति रुचि एवं प्रतिभा को देखकर उनकी प्रशंसा भी की गई।