Breaking NewsUttarakhand

लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति एवं गणेश वंदना द्वारा किया गया, जिसने सभी का सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

देहरादून। लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिष्ठान का वार्षिक खेल सप्ताह एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो छात्रों को सामाजिक, शारीरिक और मानसिक रूप से सुरक्षित पर्यावरण में खेलने का मौका प्रदान करता है। इस साल के सामाजिक कार्यक्रम भी शानदार थे और सभी कक्षाओं के छात्रों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायरेक्टर जनरल अनिंदर सिंह अरोड़ा (बी.एफ.आई.टी), प्रबंधक डाॅ. असलम सिद्दकी (बी.एफ.आई.टी), डाॅ. दीपिका शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित सहगल एवं प्रधान शिक्षिका पूजा वर्मा, पुष्कर सोनी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति एवं गणेश वंदना द्वारा किया गया, जिसने सभी का सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद अविंदर सिंह हीरा के नेतृत्व में मशाल प्रज्ज्वलित एवं मार्च पास का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित सहगल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपने विचारों से विधालय के समस्त विधार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य जी के विचारों ने समस्त विधार्थियों के मन खेल के प्रति एक नई रोशनी भर दी।

इसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने विचारों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनका मार्गदर्शन किया। विधार्थियों को अनुशासन के बारे में बताया। वे अनुशासन का पालन करके कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इन सब पर अपने विचार प्रकट किए। इसके बाद खेलकूद के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया, जिसमें बच्चों ने खो खो, 100 मीटर रेस, रीले रेस, थ्री लैग रेस और भी विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभाग किया। प्री प्राइमरी के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन बच्चों ने बैग पैक रेस, बिस्किट रेस, पेस्ट्री रेस और टैंक रेस जैसे मजेदार खेलों में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में अभिभावक भी अपने बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु विद्यालय में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विजित छात्र छात्राओं को सभी सम्मानित अतिथियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रधान शिक्षिका के द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र दिए गए। इस खेल प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस (हरियाली) ने ट्राफी जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में पुष्कर सोनी के द्वारा विद्यार्थियों को बधाई दी गई और छात्रों की खेलकूद के प्रति रुचि एवं प्रतिभा को देखकर उनकी प्रशंसा भी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button