लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह का आयोजन

देहरादून। राजधानी देहरादून के टीएचडीसी कॉलोनी स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में दिनांक 17.12.22 को कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों का “वार्षिक खेलकूद दिवस” समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशपाल सिंह राजपूत व राहुल सच्चर (एसपी होमगार्ड्स ) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जिनका विद्यालय प्रधानाचार्य अमित सहगल व निदेशक आशुतोष गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित व कक्षा नौवी की छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना (नृत्य प्रस्तुति) व कक्षा 6 के छात्र आयुष्मान खली द्वारा मंत्रोच्चारण से किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा संबोधन दिया गया, जिसमें आमंत्रित अभिभावकों का स्वागत किया गया तथा विद्यालय के विजन तक पहुंचने का प्रयासो को व्यक्त किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के अलग-अलग हाउस के द्वारा भारत के अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करवाया गया। इसी के साथ कक्षा 5 के छात्रों द्वारा सूर्य नमस्कार कक्षा 3 और 4 के छात्रों द्वारा रिबन का उपयोग करते हुए पीटी व कक्षा एक 1 व 2 के छात्रों द्वारा प्रॉप्स के उपयोग के साथ ड्रिल और नृत्य शामिल थे। सभी छात्रों ने अपने ऊर्जावान प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
इसके उपरांत प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों की खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें कक्षा एक से पांचवीं के लिए नींबू चम्मच, मेंढक दौड़, बोरा दौड़, 3 पैर की दौड़, रिले दौड़, 50 मीटर, 100 मीटर दौड़ रखी गई, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। तदोपरांत विशिष्ट अतिथि द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलकूद को स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की होनहार छात्रा कामनी भंडारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।