धुन चुराने के आरोप पर भावुक हुए अनु मलिक, कही ये बात
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर एवँ कंपोजर अनु मलिक (Anu Malik) आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बने रहे। धुन चोरी करने के आरोप में अनु मलिक को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया, जिसके बाद अब इस पूरे मामले पर अनु मलिक का जवाब आया है।
क्या है पूरा मामला
अनु मलिक के जवाब से पहले आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला। दरअसल टोक्यो ओलंपिक में जिमनास्ट अर्टम डोल्गोपिट के गोल्ड मैडल जीतने के बाद उन्हें सम्मानित किए जाते वक्त इजरायली एंथम हातिकवाह बजाया गया। इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि इसकी धुन अनु मलिक के एक गाने की तरह थी।
#AnuMalik actually copied the Israeli National Anthem for Mera Mulk Mera Desh Song from #Diljale (1996) ??? pic.twitter.com/u3rGHlBNDF
— maadalaadlahere (@maadalaadlahere) August 2, 2021
कौनसे गाने पर हुआ बवाल
कुछ ही देर में इजरायली एंथम हातिकवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसके साथ ही अनु मलिक ट्रोल होने लगे। जिसकी वजह है कि इजरायली एंथम हातिकवाह और अनु मलिक के बनाए हुए दिलजले फिल्म के एक गाने ‘मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन…’ की धुन एक जैसी है। अजय देवगन की यह फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी। ऐसे में अनु मलिक ट्रोल हो गए।
अनु मलिक ने कही ये बात
इस पूरे मामले पर अनु मलिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘अभी कुछ दिनों पहले ही मेरी मां का निधन हुआ है और इस वक्त मैं बहुत दर्द में हूं, इसलिए मेरा ध्यान अभी बाकी बातों की तरफ नहीं जा रहा। एक बच्चे के लिए उसकी मां को खोने से बड़ा दुख दुनिया में कुछ भी और नहीं हो सकता है। ऐसे में जब लोग इस तरह की बातें करते हैं, तो बुरा लगता है। हालांकि आपकी बात का जवाब देते हुए मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि डोन्ट जज ए बुक बाय इट्स कवर (Don’t judge a book by its Cover) इसलिए आप लोग वो पूरा गाना सुनिए।’
क्या मुझे इस तरह की बातों पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए…
अनु मलिक ने आगे कहा, ‘मैं आपसे पूछता हूं कि क्या इस वक्त जब मेरी मां का निधन हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, ऐसे में क्या मुझे इस तरह की बातों पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए। अगर मैं इस वक्त टिप्पणी भी करूंगा तो वो मेरे खिलाफ जाएगी क्योंकि ये वक्त इन सब बातों का नहीं है। हां मैं इतना जरूर कहूंगा कि अगर मेरी मां अभी जिंदा होती तो मैं इन बातों का खुलकर जवाब देता।’