Breaking NewsEntertainment
बॉलीवुड गायक अभिजीत के बेटे ध्रुव भट्टाचार्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर अभिजीत के बेटे ध्रुव भट्टाचार्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो एसिंप्टोमेटिक है और उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है। इस बारे में जब उनके पिता अभिजीत से इंडिया टीवी ने बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की। अभिजीत ने बताया यह बात सच है कि ध्रुव का टेस्ट पॉजिटिव आया है लेकिन अब यह आम बात हो गई है।
अभिजीत ने आगे बताया, ध्रुव आने वाले दिनों में ट्रैवल प्लान कर रहे थे ऐसे में हमने एहतियातन ध्रुव का टेस्ट कराना जरूरी समझा। जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि ध्रुव को किसी भी तरह का कोई सिम्प्टम नहीं है। वह बिल्कुल ठीक है और घर पर ही सभी तरह के परहेज के साथ उन्हें रखा गया है।