भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, समाजवादी पार्टी को लगा तगड़ा झटका
नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। बुधवार को अपर्णा यादव बीजेपी के दिल्ली कार्यालय पहुंचीं और भाजपा का दामन थामा।
आज उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मौजूद रहे। इससे समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि अपर्णा यादव के पिता हाल ही में बीजेपी में शामिल रहे हैं।
बता दें, चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक करने के बाद चुनावी रैली-सभाओं पर लगी रोक बढ़ा दी है। पहले 15 जनवरी तक रोक लगाई गई थी लेकिन शनिवार को लिए फैसले के अनुसार अब 22 जनवरी तक इसे बढ़ाया गया है। साथ ही पंजाब में भी कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।