अपने हिस्से का दूध देकर दून पुलिस ने मिटाई बिलखते मासूम की भूख

देहरादून। लॉकडाउन के दौरान इस वक़्त जहाँ देश मे हर एक शख्स दिक्कत महसूस कर रहा है तो कईं सामाजिक संगठनों के साथ ही देहरादून पुलिस भी लोगों को मदद पहुँचाती नज़र आ रही है। ऐसा ही एक मार्मिक मामला बीती रात प्रकाश में आया जब दून पुलिस के जवानों ने अपने हिस्से का दूध एक मासूम की भूख मिटाने को दान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि समय लगभग 12:00 बजे एक व्यक्ति ने घंटाघर पर डयूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों के पास आकर बताया कि उसका 4 महीने का बच्चा है और घर में दूध न होने के कारण वह भूख से रो रहा है। उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसने बच्चे के लिए दूध की व्यवस्था करने का काफी प्रयास किया परंतु कहीं दूध नहीं मिल पाया।

जिस पर तत्काल पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा चौकी पर लाया गया तथा चौकी से अपने लिए लाये गए दूध को उक्त व्यक्ति को देते हुए उसे उसके घर तक पहुँचाया गया। बच्चे के लिए दूध की व्यवस्था होने पर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।
वाकई पुलिस का ये कार्य सराहनीय है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है। दरअसल, अक्सर पुलिस का क्रूर चेहरा ही दुनिया के सामने आता है। जिस वजह से लोगों के जहन में पुलिस की नकारात्मक छवि बनी हुई है किंतु लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने अपनी सच्ची सेवा से ये साबित कर दिया है कि पुलिस का एक चेहरा ये भी है। जो लोगों को अपना नज़रिया बदलने को विवश कर देगा।