पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 30 जवान शहीद, 45 जख्मी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर IED और गोलियों से हमले की खबर है। पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने IED से हमला किया। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 30 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 45 से ज्यादा जवानों के जख्मी होने की खबर है।
आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उरी के बाद इसे पहला इतना बड़ा हमला माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीआपीएफ के काफिले में 70 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सवार थे। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने पहले सुरक्षाबलों की एक गाड़ी को निशाना बनाया है। फिर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की।
ऐसी खबरें आ रही हैं कि आतंकियों ने IED के साथ ग्रेनेड भी फेंका। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इस हमले को उरी के बाद अब तक का सबसे बड़ा धमाका बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, करीब एक हफ्ते पहले खुफिया एजेंसी ने संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरु और जेकेएलएफ के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट्ट की फांसी की बरसी (9 फरवरी) को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसमें साफ कहा गया था कि आतंकियों ने हमले की योजना पहले ही बनानी शुरू कर दी थी।
सूत्रों से प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार कई जवान बेहद गम्भीर रूप से घायल हैं जिन्हें बचाने की कोशिशें डॉक्टरों द्वारा की जा रही हैं। ऐसे में शहीद जवानों की संख्या और अधिक बढ़ सकती हैं।