रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी अर्जुन कपूर की ‘कुत्ते’, जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तब्बू (Tabu) और नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म ‘कुत्ते (Kuttey Film)’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। फिल्म के नाम और पोस्टर को लेकर जबरदस्त हंगामा हो रहा है। दरअसल इस फिल्म के पोस्टर में पुलिस के वर्दी में मौजूद लोगों के चेहरे पर ‘कुत्ते (Kuttey Film)’ का चेहरा लगा दिखाया गया है, जिसके कारण पुलिस महकमा इस फिल्म की जबरदस्त आलोचना कर रहा है। केवल इतना ही नहीं जालोर के एएसपी नरेंद्र चौधरी की बेटी ने ‘कुत्ते’ के नाम पर पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर करवाई है। अब रिलीज से एक दिन पहले यानी 12 जनवरी को हाई कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई होगी।
‘कुत्ते (Kuttey)’ फिल्म का नाम बदलने की मांग
एएसपी की बेटी द्वारा दायर की गई इस याचिका में ‘कुत्ते’ को रिलीज से रोकने और फिल्म का शीर्षक बदलने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता के वकील दीपेश बेनीवाल ने इस मामले को लेकर कहा। संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत देश में हर व्यक्ति को राइट टू लिव विथ डिग्निटी का अधिकार है, लेकिन इस फिल्म में इस अनुच्छेद का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसको लेकर याचिका दायर की गई है। अब देखना होगा ‘कुत्ते’ की रिलीज से एक दिन पहले हाई कोर्ट क्या फैसला सुनाती है।
इस दिन रिलीज होगी ‘कुत्ते (Kuttey)’
बता दें कि विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुत्ते’ 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए आसमान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के अलावा एक्ट्रेस राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा और कुमुद मिश्रा भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में जहां अर्जुन कपूर और तब्बू पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं कोंकणा एक नक्सली बनी हैं। फिल्म के डायलॉग्स और सीन्स की वजह से सेंसर बोर्ड ने ‘कुत्ते’ को ए सर्टिफिकेट दिया है।