Breaking NewsEntertainmentNational
आर्म्स एक्ट उल्लंघन मामले में बरी हुए सलमान
जोधपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) ने अभिनेता सलमान खान को शस्त्र अधिनियम उल्लंघन के मामले में आज बरी कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) दलपत सिंह राजपुरोहित की अदालत के फैसले के वक्त अभिनेता सलमान खान, उनकी बहन अलविरा और उनके वकील मौजूद थे। सरकारी वकील ने बाद में बताया कि सलमान को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया गया।
अभिनेता सलमान खान पर वर्ष 1998 में जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान एक और दो अक्तूबर की मध्यरात्रि को काले हिरण के शिकार में ऐसे हथियार का इस्तेमाल करने का मामला विचाराधीन था जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी। इस मामले में 20 गवाहों की गवाही हुई थी। इस मामले की अन्तिम सुनवायी नौ जनवरी को पूरी हो गई थी।
अदालत परिसर के बाहर सलमान के प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद रही जोकि उनकी तसवीरें लिये हुए थी और उनके समर्थन में नारे लगा रही थी। खान और उनकी बहन अलवीरा मंगलवार शाम ही यहां पहुंच गये थे। वे आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए।