BREAKING: अतिसंवेदनशील उत्तरकाशी में दो बार महसूस हुए भूकंप के झटके
देहरादून। भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील माने जाने वाले उत्तरकाशी जनपद में गुरुवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये। अचानक आये इन भूकंप के झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आये। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को भूकंप का पहला झटका सुबह 11:23 मिनट पर महसूस किया गया। रिएक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। वहीं दूसरा झटका 11:58 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप के झटको को देखते हुए उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ आईआरएस और जिला चिकित्सालय से जुड़े अधिकारियों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील माने जाने वाले उत्तरकाशी में गुरुवार को दो बार ज़मीन में कम्पन हुई। दोनों बार आये झटकों का केंद्र उत्तरकाशी के डुंडा में दर्ज किया गया। उत्तरकाशी, सहित भटवाड़ी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, डुंडा, चिन्यालीसौड एवँ रैथल समेत अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी तहसीलों से जानमाल की सूचना ली। अभी तक जनपद में किसी प्रकार की जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस समेत अन्य व्यवस्थाओं को सक्रिय करने के लिये कहा गया है। जिलाधिकारी चौहान ने बताया कि भूकंप से जिले में कहीं भी किसी प्रकार की क्षति की सूचना अभीतक नहीं मिली है।
आपको बता दें कि हिमालयी बेल्ट में बसे उत्तरकाशी क्षेत्र को भूकंप के नज़रिए से बेहद संवेदनशील माना गया है। यहाँ पहले भी कई बार हल्के और तीव्रता के भूकम्प आ चुके हैं जिनमे भारी जानमाल का नुकसान भी हुआ था। इसी के मद्देनजर प्रशासन इस गम्भीर मामले में कोई कोताही बरतना नहीं चाहता है। ताज़ा जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर नुकसान की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है।