दून डिफेंस ड्रीमर्स एकेडमी में हमलावरों ने की तोड़फोड़, पुलिस के सामने ही जमकर मचाया उत्पात
इस पूरे मामले में पुलिस बैकफुट पर नजर आई। पुलिस की मौजूदगी में ही हमलावरों ने खुलकर तोड़फोड़ व नारेबाजी की। हमलावरों के उत्पात की वजह से सहस्त्रधारा रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
देहरादून। राजधानी दून के सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस ड्रीमर्स एकेडमी में हमलावरों ने जमकर हंगामा किया एवं तोड़फोड़ की। यही नहीं आरोप है कि वहां मौजूद महिला कर्मचारियों के साथ भी हमलावरों ने छेड़छाड़ की।
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस बैकफुट पर नजर आई। पुलिस की मौजूदगी में ही हमलावरों ने खुलकर तोड़फोड़ व नारेबाजी की। हमलावरों के उत्पात की वजह से सहस्त्रधारा रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैकड़ों की तादात में हमलावर दून डिफेंस ड्रीमर्स एकेडमी पंहुचे और हंगामा कर वहां जमकर तोड़फोड़ की। हमलावरों ने वहां मौजूद महिलाओं के साथ भी अभद्रता की।
इस घटना की सूचना दून डिफेंस ड्रीमर्स एकेडमी के कर्मचारियों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस भी तमाशबीन बनी नजर आई। पुलिस के सामने ही हमलावर तोड़फोड़ करते रहे किन्तु पुलिस हाथ पर हाथ धरे खड़ी रही। यही नहीं हमलावरों ने दून डिफेंस ड्रीमर्स एकेडमी के संचालक हरिओम चौधरी के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज करवा दिया।
इस पूरे प्रकरण को लेकर दून डिफेंस ड्रीमर्स एकेडमी के संचालक हरिओम चौधरी का कहना है कि कुछ युवकों ने उनकी एकेडमी के भीतर घुसकर पंपलेट बांटे और उनकी कंपनी के विरूद्ध दुष्प्रचार किया, जिस वजह से उनकी एकेडमी का नाम खराब होने लगा। वहीं विरोध करने पर साजिशन ये हमला किया गया।
इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।