अवैध बूचड़खानों पर प्रशासन हुआ सख्त
देहरादून। शहर की विभिन्न कालोनियों के बीच चल रहे अवैध बूचड़खानों के खिलाफ आखिरकार प्रशासन ने डंडा चला दिया। तड़के कई स्थानों पर छापेमारी कर मृत पशु बरामद किए गए।
पदभार संभालते ही राज्य के नए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अवैध खनन और अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की थी। इसी के तहत अब प्रशासन भी हरकत में आ गया। कई वर्षों से कालोनियों में चल रहे बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
अभियान के लिए कई टीमें बनाई गईं। इसमे कोतवाली नगर क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी हरवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अजय सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर चंद्र मोहन सिंह और प्रभारी निरीक्षक डीएस रावत एवं नगर निगम से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों की संयुक्त टीम ने इनमुल्ला बिल्डिंग क्षेत्र में छापा मारा।
इस दौरान बूचड़खानों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पांच बूचड़खानों को नोटिस दिया गया एवं दो लाख रुपये का चालान भी किया गया। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में एएसपी/ क्षेत्राधिकारी सदर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून व अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने ब्रह्मपुरी, लोहिया नगर, मुस्लिम कॉलोनी आदि क्षेत्रों में छापेमारी की।
मुस्लिम कॉलोनी में संचालित हो रहे दो अवैध बूचड़खानों से अवैध मांस बरामद होने पर दोनो बूचड़खानों को खाद्य विभाग की टीम ने नोटिस दिया। साथ ही बरामद अवैध मांस को मौके पर ही टीम ने नष्ट कर दिया।