अवैध संबंध के शक के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट

देहरादून। जनपद के ऋषिकेश थाना क्षेत्र के चंद्रेश्वर नगर में एक व्यक्ति ने किसी के साथ अवैध संबंध होने के शक में अपनी पत्नी की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी स्वयं कोतवाली पहुंचा और पुलिस को बताया कि वह पत्नी की हत्या कर आया है।
मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गली नंबर तीन चंद्रेश्वर नगर में हरीश खंडूड़ी के मकान में किराए पर रहने वाले रोशन लाल पुत्र किशनलाल मूल निवासी परतापुर मेरठ ने अलसुबह अपनी पत्नी की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्यारोपी उजाला होने पर स्वयं कोतवाली पहुंचा और उसने अपनी पत्नी रूपा (21 वर्ष) की हत्या करने की बात कही। सूचना की वास्तविकता जांच करने के लिए उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह मौके पर पहुंचे तो कमरे में विवाहिता मृत हालत में मिली।
इस मामले में विवाहिता के भाई दीपक पुत्र विकास सरकार निवासी मायाकुंड ऋषिकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर हत्यारोपी रोशन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि हत्यारोपी को अपनी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक था। जिस कारण उसने उसकी हत्या की।