अवैध शराब का जखीरा बरामद
देहरादून। देर रात्रि कोतवाली पुलिस ने तलाशी के दौरान अवैध शराब का जखीरा बरामद किया। अवैध शराब की खेप ले जा रहे आरोपी पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगे किन्तु पुलिस टीम ने मौके पर ही उन्हें धरदबोचा।
प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना देर रात्रि मे बिंदाल तिराहे पर चकराता रोड से आने वाले वाहनो की सघन चेकिंग प्रारम्भ की गई तो चकराता रोड़ से एक छोटा हाथी वाहन संख्या यूके 07 सीए 0298 आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया तो दो व्यक्ति वाहन से उतर कर भागने लगे जिन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मौके पर पकड़ लिया। आरोपियो की पहचान ड्राइवर सोहन लाल पुत्र मोहन लाल निवासी 123 इन्द्रेश नगर कोतवाली नगर देहरादून एवं देव किशोर पुत्र पल्टन राम निवासी मलिन बस्ती बिंदाल नदी कोतवाली नगर देहरादून के रूप में हुई।
उक्त वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में गत्तों की पेटी के पीछे अवैध देशी शराब जाफरान की कुल 88 पेटी जिसमे कुल चार हजार दो सौ अठासी पव्वे रखे मिले। जिसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये होनी पायी गयी। अभियुक्त गणों को अवैध शराब का परिवहन करने के जुर्म में अन्तर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। वाहन को जब्त करने की कार्यवाही के सन्दर्भ में जिलाधिकारी को अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। अभियुक्तगणो से उक्त बरामद शराब के सन्दर्भ में पूछताछ की जा रही है। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष में पेश किया जा रहा है।