आयुष्मान ने शेयर की पुरानी तस्वीर, लिखी ये बात
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी एक्टिंग के अलावा आर्ट, म्यूजिक के साथ-साथ बेहतरीन कविताएं लिखने के लिए भी जाने जाते हैं। आयुष्मान सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। आज उन्होंने कॉलेज टाइम की एक तस्वीर शेयर की। जिसके साथ ही बेहतरीन कैप्शन दिया। जिसे पढ़कर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कॉलेज के समय की एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह ब्राउन कलर की शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘बात है पंजाब यूनिवर्सिटी के हट नंबर चौदह की…मुस्कान है बेफिक्र रोजाना की रूटीन की.. मास कॉम डिपार्टमेंट की पुरानी बिल्डिंग के पीछे..समोसा और चाय…यूनिवर्सिटी का सबसे फेमस लड़का फिर भी थोड़ा शर्मिला’
आयुष्मान खुराना की यह तस्वीर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को काफी पसंद आ रही हैं। इसके साथ की कैप्शन को लेकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। बार्बी राजपूत, निर्माण सहित कई सेलेब्स ने कमेंट किए।
आयुष्मान खुराना ने फादर्स डे में पिता के साथ बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि आखिर वह डबल N और R क्यों लगाते हैं।
आयुष्मान ने लिखा, ‘बचपन में पापा की लगाई पाबंदियों को तोड़ने में बहुत मजा आता था। और अब बड़े हो कर खुद लगाई पाबंदियां तोड़ी नहीं जाती हैं।’ यह हमें उनसे मिला था। अनुशासन, संगीत, कविता, फिल्म और कला के लिए प्यार। उन्होंने कानून की पढ़ाई की, लेकिन हमेशा ज्योतिष में रूचि रखते थे।’
एक्टर आगे लिखते हैं, ‘मेरे नाम में डबल N और डबल R के पीछे वही रहे हैं। साथ ही उन्होंने हमें यह भी सिखाया कि हमारे पास अपना भाग्य खुद बनाने की क्षमता है और हमारे अच्छे कर्म किसी भी भविष्यवक्ता का स्थान ले सकते हैं। मेरे दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक। मेरे पिता।’
आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह निर्देशन अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अनेक’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह के साथ नजर आने वाले हैं।