Breaking NewsUttarakhand

आजाद अली ने की पदयात्रा

देहरादून। समाजसेवी आजाद अली के नेतृत्व में कूड़ा निस्तारण केन्द्र का विरोध एवं पछवादून क्षेत्र समेत गंगा की बेटी आसन नदी को गंदगी से बचाने के लिए एक पद यात्रा का आयोजन किया गया।

इस पदयात्रा का शुभारम्भ गौतमकुंड चन्द्रबनी से किया गया तथा पदयात्रा का समापन शीशमबाडा में किया गया। इस पदयात्रा का नेतृत्व पछवादून बचाओ संघर्ष समीति के अध्यक्ष आजाद अली ने किया। इस पदयात्रा की महत्त्वपूर्ण बात ये रही कि इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई बौद्ध धर्म के अनुयायीओं सभी धर्मों के मानने वाले क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस पदयात्रा का उद्देश्य पूरे पछवादून समेत गंगा नदी की बेटी कही जाने वाली आसन नदी को दूषित होने से बचाना है।

इस अवसर पर पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए समीति के अध्यक्ष एवं जनप्रिय नेता आजाद अली ने कहा कि कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के द्वारा अपने निजी हितों को पूरा करने के लिए पछवादून क्षेत्र के सिंहनीवाला के निकट कूड़ा निस्तारण केन्द्र का जबरन निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisements
Ad 13

उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि यदि इस इलाके में कूड़ा निस्तारण केन्द्र का निर्माण हुआ तो पूरे पछवादून समेत क्षेत्र से होकर बहने वाली आसन नदी पर इसका गहरा असर पड़ेगा और नदी समेत पूरा क्षेत्र गंदगी से दूषित हो जायेगा। इस वजह से जहाँ एक ओर क्षेत्र के वातावरण पर असर पड़ेगा वहीं पूरे इलाके में भयंकर बीमारियां फैलने का खतरा भी पैदा हो जायेगा। उन्होनें इस विकट समस्या को लेकर क्षेत्र के सभी  लोगों से एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर समीति के अध्यक्ष आजाद अली के अलावा समीति के संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड शंकर चंद रमोला, राजेश शरमा, उसमान थानवी, अमर सिंह कश्यप, रीता शरमा, सय्याद अली, आचार्य अनुपमानंद जी, बुटा सिहं, देवेन्द् पासटर आदि समेत समीति के सदस्य एवं भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button