बीटेक के छात्र ने दी कॉलेज को उड़ाने की धमकी, जानिए वजह
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीटेक स्टूडेंट द्वारा अपने कॉलेज को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने धमकी देने वाले छात्र की पहचान कर ली है और उसे ढूंढ रही है। बताया जा रहा है कि विदेश में प्लेसमेंट की गारंटी न मिलने पर छात्र ने अपने कॉलेज को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा था।
छात्र ने 7 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच धमकी भरे ईमेल भेजे थे। इसके बाद कानपुर देहात में महाराजपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट टेक्निकल इंस्टिट्यूट के मैनेजमेंट ने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। पुलिस ने ई-मेल भेजने वाले छात्र की पहचान बिहार के सीवान जिले के निवासी फाइनल इयर स्टूडेंट के रूप में की है।
शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक को हाल ही में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान अलग-अलग कंपनियों से जॉब ऑफर मिले लेकिन पैकेज अच्छा न होने की वजह से उसने सभी को इनकार कर दिया। महाराजपुर इंस्पेक्टर मुकेश सोलंकी ने बताया, ‘छात्र चाहता था कि कॉलेज मैनेजमेंट उसे विदेशी प्लेसमेंट की गारंटी दे।
जब उसे कॉलेज की तरफ से आश्वासन नहीं मिला तो उसने अपने इंस्टिट्यूट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेज दिया।’ अधिकारी ने बताया, ‘उसने कॉलेज से अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट लौटाने को कहा।’ अधिकारी ने बताया का पुलिस सीवान में मौजूद छात्र के परिवार से संपर्क कर रही है और उसके पैरंट्स मंगलवार तक कानपुर आने की संभावना है।