बच्चों को लाइन से बाहर निकाला तो स्कूल पहुंचे परिजनों ने किया कुछ ऐसा जानकर रह जायेंगे हैरान
गुरुग्राम। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक निजी स्कूल से ऐसी घटना सामने आ रही है जिससे स्कूल में पढ़ाने वाले सभी टीचर दहशत में हैं। दरअसल तीन बच्चों के पिता और पांच अन्य लोगों ने शुक्रवार को एक स्कूल में जबरन घुसकर एक टीचर की जबरदस्त पिटाई कर दी। शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने तीन बच्चों समेत कुछ अन्य को सुबह होने वाली प्रार्थना सभा की लाइन से निकाल दिया था क्योंकि वह रुकावट पैदा कर रहे थे। पुलिस के अनुसार टीचर को पीटने वाले लोग सोहना के एक गांव स्थित स्कूल में दोपहर करीब 12.30 बजे पहुंचे।
पुलिस का कहना है कि गुरुवार सुबह एसेंबली की लाइन से बच्चों को निकाले जाने के बाद उन्होंने अपने परिजन से शिकायत कर दी थी जिसके विरोध में उनके परिजन शुक्रवार को स्कूल पहुंचे और टीचर की पिटाई कर दी। स्कूल के प्रिंसिपल ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में कराई है। प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों के पिता और उनके सहायकों स्कूल के अंदर घुसे और टीचर को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने स्कूल की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। प्रिंसिपल का कहना है कि आरोपी टीचर ने शरारती बच्चों को सिर्फ लाइन से बाहर जाने को कहा था क्योंकि वह राष्ट्रगान के समय हंस रहे थे।
प्रिंसिपल ने टीचर के पक्ष में बोलते हुए कहा कि एक टीचर को हर अधिकार है कि वह किस तरह अनुशासन का पालन करवाए। बाद में जो हुआ मैं उससे हैरान था। मैं चाहता हूं कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने ये भी कहा कि आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147(दंगा करने), 149, 323, 427 और 452 के तहत मामला दर्ज किया गया।