Breaking NewsEntertainment

बड़ी खबर: अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोनावायरस का भय, फैन्स को कहा मेरे घर के बाहर इकट्ठे न हों

बड़ी खबर: अमिताभ बच्चन को हुआ कोरोनावायरस का भय, फैन्स को कहा मेरे घर के बाहर इकट्ठे न हों 

मुंबई। दुनियाभर में बड़ी समस्या बनकर उभर रहे कोरोनावायरस ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी चिंता में डाल दिया है। दरअसल उनकी ये फिक्र अपने लिए नहीं बल्कि अपने प्रशंसकों के लिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को अमिताभ बच्चन के घर के बाहर होने वाली संडे मीट रद्द कर दी गई।

अमिताभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा- सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना है कि वे आज शाम को जलसा के गेट पर न आएं। संडे मीट के लिए मैं नहीं आ रहा हूं। सावधानी अपनाएं, सुरक्षित रहें। संडे का दर्शन जलसा पर कैंसिल है, कृपया यहां जमा न हों। यह कदम उन्होंने फैन्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उठाया है।

पिछले 37 सालों से चल रहा संडे मीट का सिलसिला

अमिताभ हर संडे होने वाली फैन्स मीट की तस्वीरें अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उन्होंने बताया था कि यह सिलसिला 1982 से शुरू हुआ है, जो बिना किसी रुकावट के लगातार चल रहा है। लेकिन इस सिलसिले को कोरोना के डर ने तोड़ दिया। बिग बी सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिन से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

Amitabh Bachchan

✔@SrBachchan

T 3468 – Concerned about the COVID 19 .. just doodled some lines .. in verse .. please stay safe .. 🙏

एम्बेडेड वीडियो

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस की स्थिति

महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 30 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यह संख्या देश में सबसे ज्यादा है। राज्य सरकार के मुताबिक, पुणे और आसपास के क्षेत्र में 15, मुंबई में 8, नागपुर में 4, यवतमाल में 2, ठाणे और अहमदनगर में 1-1 मामलों की पुष्टि हुई है।

रद्द की गई फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग

पूरे बॉलीवुड में इन दिनों कोरोनावायरस को लेकर भय व्याप्त है। इसी के चलते आगामी 31 मार्च तक बॉलीवुड की सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग रोक दी गयी है। कोरोनावायरस की वजह से इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने रविवार को आधिकारिक रूप से 19 से 31 मार्च तक सभी शूट्स को रोकने का फैसला किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button