बड़ी खबर: कोरोनावायरस के चलते पूरे पंजाब में लगाया गया कर्फ्यू

चंडीगढ़। कोरोनावायरस के चलते पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आपको बता दें कि कोरोनावायरस की महामारी से बचने के लिए 31 मार्च तक पंजाब में लॉकडाउन किया गया था, लेकिन लोग किसी भी तरह से बाज नहीं आ रहे थे और भारी संख्या में सड़कों पर उमड़ रहे थे। इसी वजह से सरकार को कर्फ्यू लगाने की घोषणा करनी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पंजाब में सेना की तैनाती भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये स्थिति लॉकडाउन की तरह नहीं बल्कि पूर्ण रूप से कर्फ्यू की तरह ही होगी।
उधर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार से लॉक डाउन तोड़कर लोगों के द्वारा भारी संख्या में सड़कों पर आने की सूचनाएं मिल रही हैं। जिस वजह से पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
वहीं लोगों की मनमानी को देखते हुए और लॉकडाउन का पालन न करने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को चेतावनी दी है कि यदि लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं किया गया तो सख्त कारवाई की जाएगी।