Breaking NewsNational
बड़ी खबर: दिल्ली की जूता फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक जूता बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई है। यह फैक्ट्री लॉरेंस रोड पर है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग नंबर बी-28 में आग लगी है जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर मशक्कत कर रही हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अभी और सूचना मिलने की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि दिल्ली में आग लगने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में अनाज मंडी इलाके में एक बिल्डिंग में लगी आग में करीब 50 लोगों की जान चली गई थी।
उसके बाद भी कई जगहों पर आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी हुई थीं।