Breaking NewsUttarakhand

बड़ी खबर: दून के ऐतिहासिक झण्डेजी के आरोहण के समय ध्वज दंड टूटा, कईं लोगों के घायल होने की खबर

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। देहरादून के दरबार साहिब में आज ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण किया जा रहा है। इस दौरान बारिश ने देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की मुसीबत बढ़ा दी। आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूट गई। जिसके कारण ध्वज दंड टूट गया।

हालात को देख महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वाहन पर व्यवस्था संभाली गई। अब शनिवार को झंडे जी के आरोहण की सूचना है। इस दौरान अव्यवस्था के कारण वहां भगदड़ का माहौल भी बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कईं लोगों के घायल होने की सूचना भी मिल रही है।

इससे पहले आज सुबह झंडे जी को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ। दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति में श्री झंडे जी को दही, घी, गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराया गया। सुबह से ही झंडे जी के दर्शन करने को लाखों की संख्या में संगतों का जनसैलाब उमड़ा रहा।

इस बार झंडे जी का आरोहण कई मायने में खास था। इस बार झंडे जी के ध्वज दंड को बदला गया। श्री दरबार साहिब के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि परंपरानुसार, हर तीन साल में झंडे जी के ध्वज दंड को बदला जाता है। यह क्षण अद्भुत होता है। इस क्षण के दर्शन करने को संगतों में खासा उत्साह रहता है। नए झंडे जी का ध्वज दंड 105 फीट ऊंचा है, जो अभी तक श्री झंडे जी की सबसे अधिक ऊंचाई थी।
झण्डेजी के आरोहण के दौरान हादसे का दृश्य
झण्डेजी के आरोहण के दौरान हादसे का दृश्य
आपको बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए श्री झंडे जी मेले में बचाव के लिए एडवायजरी जारी की गई है। इसमें संगतों को जागरूक करने के लिए कई सुरक्षा उपाए बताए गए हैं। इसके अलावा श्री दरबार साहिब में मेला अस्पताल तैयार किया गया है। दरबार साहिब के दो मुख्य गेटों पर थर्मल स्कैनर भी लगाए गए हैं। प्रवेश पाने वाले हर व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम भी तैनात की गई है, जो 24 घंटे सेवाएं देंगी।
देखें घटना का पूरा वीडियो:
 [wonderplugin_gallery id=”1″]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button