Breaking NewsNational

बड़ी खबर: पुलवामा जैसे हमले की फिराक में हथियारों से लदा ट्रक लेकर जा रहे थे आतंकी, जानिए आगे क्या हुआ

श्रीनगर। इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा के पास सीआरपीएफ पोस्ट के पास आतंकियों की फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया जबकि इस फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है।सूत्रों के अनुसार आतंकी पुलवामा जैसे बड़े हमले की फिराक में थे।

प्राप्त ताज़ा जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में भारी सुरक्षा के बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में सीआरपीएफ पोस्ट के पास आतंकवादियों की ओर से हुई फायरिंग के बाद जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है।

20200131_100440

बताया जा रहा है कि इन आतंकियों की साजिश आत्मघाती हमला करने की थी। आतंकवादी ट्रक में छिप कर घाटी में घुसने की फिराक में थे। उनकी कोशिश कश्मीर में प्रवेश करने की थी। अब तक 3 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।

फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अभी ट्रैफिक को रोक दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह का कहना है कि क्षेत्र में 4 से ज्यादा आतंकी हो सकते है। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बन्न टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को रोक दिया तो ट्रक में छिपे आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि एक आतंकवादी मारा गया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है, लेकिन बन्न टोल प्लाजा के पास 2 धमाकों की आवाज भी सुनी गई।

20200131_100415

सूत्र बताते हैं कि मारे गए आतंकी ने झांसा देने के लिए वर्दी पहन रखी थी। आतंकी हमले के लिए कश्मीर घाटी में घुसने की फिराक में थे। इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया, 3 आतंकी फंसे हुए हैं। एनकाउंटर जारी है। पुलिस दस्ता वहां पहुंच चुका है। संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई। बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक आतंकी को पकड़ा गया। गिरफ्तार किया गया आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन का है। उसकी पहचान फयाज मीर के रूप में हुई। वह क्षेत्र में पिछले 4 महीने से सक्रिय था। उसके पास से एक एके-47 रायफल बरामद की गई है।

वहीं मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया गया था। मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांदीपोर जिले के हाजिन निवासी सज्जाद अहमद डार उर्फ अदनान को बारामुला स्थित पट्टन के अंदेरगम गांव से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सोमवार को हुए एक एनकाउंटर में कुलगाम के रेडविनी के रहने वाले आतंकवादी शाहिद खार को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button