Breaking NewsUttarakhand
बदला मौसम पहाड़ों में हिमपात, मैदानों में बारिश से बढ़ी ठिठुरन
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ली। बीती रात अचानक मौसम में हुए बदलाव के बाद जहाँ राज्य की राजधानी देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में बूंदाबांदी शुरू हो गयी तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की खबर मिली है।
देवभूमि उत्तराखंड में बुधवार की शुरुआत जोरदार बर्फबारी के साथ हुई। सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई बारिश के बाद यहां की वादियों में बर्फ की फुहारें पड़ने लगीं और ऊंची चोटियां सफेद चादर से ढक गईं।
मंगलवार को दोपहर बाद हुई बर्फबारी के बाद बुधवार की सुबह पर्वतीय इलाकों की ऊंची चोटियों में जमकर हिमपात हुआ। राज्य के मसूरी, नागटिब्बा, सुरकंडा देवी, चकराता और धनोल्टी समेत कई इलाकों में बर्फबारी होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं।
मसूरी और धनौल्टी में हिमपात होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। उधर, मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश ने सर्दी बढ़ा दी। राजधानी देहरादून में सुबह साढ़े पांच बजे हल्की बारिश शुरू हुई। जिसके बाद बादल छा गए। सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी। लोग अलाव जलाकर बैठ गए।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों तक उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बारिश व पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है। समाचार लिखे जाने तक बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम, हेमकुंड, गोमुख और नेलांग घाटी में भारी बर्फबारी होने की सूचना मिल रही थी।