Breaking NewsUttarakhand

बदमाशों ने घर में घुसकर की लाखों की लूट, घरवालों को बनाया बंधक

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक घर मे घुसे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और लाखों की लूट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ हथियारबंद बदमाश रविवार देर रात उत्तराखंड की नामी अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन के घर में घुसे और लूटपाट कर फरार हो गए। बदमाशों ने घर में रखे बेशकीमती गहने और लाखों की नगदी लूट ली। फरार होने से पहले बदमाशों ने ईश्वरन, उनकी पत्नी, नौकरों और गार्ड को घर में ही बंधक बना लिया।

सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शहर की सीमाओं को सील कर दिया। देर रात पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था। मसूरी रोड पर मैक्स अस्पताल से कुछ कदम की दूरी पर दायीं तरफ आरपी ईश्वरन का आवास है।

रविवार को करीब सवा आठ बजे वे टीवी पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहा क्रिकेट मैच को देख रहे थे। तभी कुछ लोग मकान के अहाते में घुसे और दरवाजा खटखटाकर उनके बारे में पूछा। किचन में काम कर रहे नौकर ने घर का दरवाजा खोला। तभी हथियारबंद चार बदमाश घर के अंदर घुस आए।

एक ने नौकर की कनपटी पर पिस्टल सटा दी। बदमाशों ने दोनों नौकरों आनंद और भवान को गन प्वाइंट पर ले लिया। उसके बाद बदमाश ऊपर वाले कमरे में पहुंचे। वहां उन्होंने आरपी ईश्वरन, उनकी पत्नी बेला ईश्वरन को भी पिस्टल दिखाकर धमकाया। बदमाशों ने घर की अलमारियां खंगालते हुए उनमें रखे गहने और नगदी समेट कर एक बैग में भर ली। कुछ देर बाद गार्ड राजेंद्र सिंह घर में पहुंचा तो दरवाजे पर मौजूद एक बदमाश ने उसे भी गन प्वाइंट पर ले लिया।

Advertisements
Ad 13

उसके बाद घर में रखी चुन्नी और अन्य कपड़ों से घर में मौजूद सभी लोगों को बांधकर बदमाश फरार हो गए। करीब पौने दस बजे उनके बहनोई बलराज घर पर आए तो दरवाजा बाहर से बंद था और चाबी बाहर पड़ी थी। बलराज ने चाबी से दरवाजा खोला तो अंदर का माजरा देखकर उनके होश उड़ गए।

बलराज के फोन से एसएसपी को घटना की सूचना दी। लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसएसपी अरुण मोहन जोशी, एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ मसूरी अरविंद सिंह रावत, एसओ राजपुर अशोक राठौर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की और दूसरी तरफ मौका मुआयना किया। फॉरेसिंक एक्सपर्ट और डॉग स्कवॉयड ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बदमाश कितने गहने और नगदी ले गए हैं, इस बारे में अभी पीड़ित परिवार ने पूरी जानकारी नहीं दी है। उनसे इसका ब्यौरा मांगा गया है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button