Ajab-GajabBreaking NewsWorld

बैठक के दौरान मंत्री ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से हाथ मिलाने से किया इनकार, ये है वजह

बर्लिन। कोरोनावायरस दुनियाभर के 73 से अधिक देशों में फैल चुका है। इसके संक्रमण से बचने के लिए लोग मिलने-जुलने के अलावा हाथ मिलाने तक से कतराने लगे हैं। रविवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में ऐसा देखने को मिला। दरअसल, मीटिंग के दौरान जीहोफर दूसरे अधिकारियों के साथ बैठे थे। तभी चांसलर एंजेला मर्केल पहुंचीं। उन्होंने हाथ मिलाना चाहा, लेकिन जीहोफर ने सिर्फ हैलो कहा। इसके बाद मर्केल समेत सभी हंस पड़े। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

आंतरिक मामलों के मंत्री ने मीडिया को बताया, कोरोनावायरस के चलते ही चांसलर ने पहले से ही लोगों से हाथ मिलाना बंद कर दिया है। यह बचाव के लिए ठीक है। पिछले हफ्ते चांसलर मर्केल ने जब अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया था, तब उन्होंने भी किसी से हाथ नहीं मिलाया था। चांसलर मर्केल खुद भी वायरस से बचने के लिए अलर्ट रहती हैं। मर्केल ने भी जीहोफर के फैसले को भी सही ठहराया।

Bericht aus Berlin

@ARD_BaB

Das ist in Berlin angekommen. Da sollte man besser auf das Händeschütteln verzichten – denken sich auch Kanzlerin und Innenminister .

एम्बेडेड वीडियो

चीन में लोग हाथ की जगह जूते मिला रहे हैं

इससे पहले चीन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो व्यक्ति हाथ की जगह जूतों को मिला रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘हाथ मिलाने के बारे में सुना है, लेकिन पैर मिलाना गजब है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक शानदार कदम।’ कोरोनावायरस से नागरिकों को बचाने के लिए यूरोप के कई देशों ने हाथ न मिलाने, एक दूसरे को किस करने से बचने की सलाह भी दी है। जर्मनी में अब कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 150 से अधिक पहुंच गई है। वहीं, दुनिया भर में 87 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं और 3 हजार से ज्यादा की मौत हो गई है।

है।

Ke_Stanley@IngeniousOne1

Have heard of Handshake but what LegShake greetings 😀😀!!! Outbreak…

एम्बेडेड वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button