बलोच गायक ने इस अंदाज में गाया ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ गाना, सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
नई दिल्ली। वतन पर फिदा होने वाले और वतन को प्यार करने वाले एक समान होते हैं। कुछ ऐसा ही रुतबा देशभक्ति के गीतों का होता है जो लोगों की रगों में दौड़ने लगते हैं। कुछ समय पहले आई फिल्म केसरिया का गाना तेरी मिट्टी में मिल जावां…कुछ इस तरह लोकप्रिय हुआ कि इसे देशभक्ति के गीतों में शुमार किया जाने लगा। गायक मनोज मुंतशिर द्वारा लिखा गया और बी प्राक द्वारा गाया गया ये गाना देशभक्ति का ऐसा जज्बा बिखेर रहा है कि इसी महक देश की सीमा के बाहर तक फैल रही है।
ये गाना बलोचिस्तान में इतना फेमस हो गया कि वहां भी इसे देशभक्ति के गीत की तरह गाया जा रहा है। हाल ही में मशहूर बलोच सिंगरों द्वारा इसे उनके खास वाद्य यंत्रों की मदद से गाया गया तो मानों नया समां बंध गया।
ट्विटर पर आईएस अधिकारी अविनाश शरन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो ये वायरल हो गया।
मनोज मुंतसिर का लिखा केसरी फ़िल्म का गीत ‘तेरी मिट्टी’ को बलोच सिंगर वहाब अली बुगाटी ने बड़ी ख़ूबसूरती से आत्मसात किया है.
सुनिये, दिल ख़ुश हो जायेगा.❤️ pic.twitter.com/Q4MrkoZ2YF
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 11, 2021
वीडियो में केसरी फिल्म के इस दमदार और भावुक कर देने वाले गीत को बलोच सिंगर वहाब अली बुगाटी ने अपने पारंपरिक स्टाइल में गाया तो लोग इसे दिल दे बैठे।
वीडियो में आप देख सकते हैं वहाब अली बुगाटी बलोचिस्तान के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मदद से ये दिल में उतर जाने वाला गाना रहे हैं और बाकी लोग उनका साथ दे रहे हैं। गाना गाते वक्त सबके चेहरों पर तैर रही मुस्कुराहट बता रही है कि गाना दिल से गाया जा रहा है।
इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और सैंकड़ों लोगों ने कमेंट्स करके इस वीडियो की तारीफ की है। कुछ लोगों ने इसे भावुक कर देने वाला बताया है तो कुछ लोगों ने कहा कि ये गाना वतन को प्यार करने वाले हर शख्स के लिए है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है कि देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए इससे बेहतर कुछ नही है।
अविनाश ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ साथ इस गाने के लेखक मनोज मुंतशिर को भी टैग करते हुए कहा कि आप बेहतरीन हैं। दरअसल इस गाने के बोल वतन के लिए इतना प्यार भर देते हैं कि गाने वाले और सुनने वाले का भी गला भर आता है।
वीडियो को 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक हजार से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है।