Breaking NewsUttarakhand

बर्फ की आगोश में समाई पहाड़ों की रानी, चकराता में टूटा 40 साल का रिकॉर्ड

मसूरी, (रौशनी खंडूरी)। पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार को दिनभर बारिश होती रही। जिस वजह से स्थानीय लोग एवँ पर्यटक कमरों में दुबके रहे। लेकिन शाम होते-होते अचानक बारिश थम गई और बर्फ की हल्की-हल्की फुहारें गिरने लगी। अचानक हुई बर्फबारी को देख पर्यटक फूले नहीं समाए और मस्ती करने कमरों से बाहर निकल आये व बर्फ में अटखेलियां करने लगे।

images

देखते ही देखते बर्फबारी और तेज़ होने लगी चारों ओर बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई और पहाड़ों की रानी बर्फ की आगोश में समा गई। यही आलम कमोबेश धनोल्टी और चकराता में भी देखने को मिला। यदि धनोल्टी की ही बात की जाए तो यहाँ सुबह से ही बर्फबारी हो रही थी। वहीं मसूरी के निकट जौनपुर- रवाई क्षेत्र में भी देर शाम वादियां बर्फ से लकदक हो गईं।

IMG-20200109-WA0001

यदि चकराता की ही बात की जाए तो उत्तराखंड में जौनसार बावर की ऊंची चोटियों पर हुए हिमपात से 40 साल के रिकॉर्ड टूट गए हैं। इसके साथ ही कई ऊंची चोटियां और तलहटी में बसे गांव पूरी तरह से खूबसूरत बर्फबारी की चपेट में समा गए हैं।

IMG-20200109-WA0003

त्यूनी में आखिरी बार 80 के दशक में हिमपात हुआ था। इसके अलावा अलसी गांव में करीब 30 साल बाद बर्फबारी हुई है। महासू मंदिर हनोल भी बर्फबारी के आगोश में समा गया है। यहां भी करीब 18 साल बाद बर्फबारी का नजारा देखने को मिला है। ये ऊंची चोटियां दूर से ही पर्यटकों को खासा लुभा रही हैं।

IMG-20200109-WA0000

चकराता छावनी बाजार क्षेत्र में एक फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। लोखंडी, बुधेर, कनासर, मोइला टॉप, देववन में चार से पांच फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। बैराटखाई और नागथात क्षेत्र में भी करीब तीन साल बाद बर्फबारी का नजारा देखने को मिला है।

20200109_090017

वहीं टिहरी जिले के धनोल्टी, नई टिहरी, चंबा, सुरकंडा, कद्दूखाल आदि क्षेत्रों में अपराह्न बाद जमकर बर्फबारी हुई। देर शाम मसूरी में बर्फबारी के बाद आलम यह है कि मसूूूरी-धनोल्टी, लंबगांव-प्रतापनगर, लंबगांव-कोटालगांव-चमियाला, नगुन-भवान, घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई। वहीं देहरादून के कुठालगेट से आगे पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई। कईं पर्यटकों के बर्फ में फंसे होने की सूचनाएं मिल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button