बारिश के बाद तापमान में आयी गिरावट, आज यहाँ बरसेंगे बादल
देहरादून। उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग द्वारा किया गया पुर्वानुमान सच साबित हो गया। सोमवार शाम राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। साथ ही ओले भी गिरे, जिससे लोगों को गर्मी राहत मिली। बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
बारिश से एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं आंधी ने कई जगह पेड़ भी गिरा दिए। जिससे कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। देर शाम तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रही। इस दौरान अंधड़ से देहरादून शहर में शहर में चार जगहों पर पेड़ गिरे। महंत इंद्रेश अस्पताल, एफआरआई के सामने, यमुना कॉलोनी में और एमडीडीए कॉलोनी जीएमएस रोड पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं।
चमोली जिले में सोमवार को दोपहर बाद हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि बदरीनाथ धाम में मौसम सामान्य बना रहा। जिले के निचले क्षेत्रों में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बदरीनाथ धाम में दोपहर बाद बर्फीली हवाएं चलने से ठंड में इजाफा हो गया है। धाम में पहुंचे तीर्थयात्री यहां के सुहावने मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।
मसूरी में भी सोमवार शाम हल्की बारिश के चलते मौसम का मिजाज बदल गया। यहां बारिश शुरू होते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम सुहावना होने के कारण देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिल उठे। मसूरी में पर्यटकों ने खूब मौसम का मजा लिया। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों के साथ निचले इलाकों में भी बूंदाबांदी होने का अनुमान है।