बैटमैन का मास्क लगाकर मुंबई की सड़कों पर खाना बाँटते नज़र आये अली फजल
मुंबई। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से हर कोई परेशान है। वायरस के बढ़ते मामलों के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है जिसकी सबसे बुरी मार उन लोगों पर पड़ी है जो कि दैनिक वेतन पर काम करते हैं। काम बंद होने की वजह से इनपर रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है। ऐसे में कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं। कोई विभिन्न राहत कोषों में दान कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है तो कोई गरीबों को खाना और दैनिक जरूरतों के सामान उपलब्ध करवाने में मदद कर रहा है। एक्टर अली फजल भी मुंबई में गरीबों को खाना खिला रहे हैं।
अली ने शेयर किया वीडियो: अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बैटमैन के मास्क के साथ कोरोनावायरस से बचने का मास्क पहनकर गाड़ी ड्राइव करते दिख रहे हैं। कार में वह पुरानी फिल्म का गाना सुन रहे हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, जिससे डरते थे वही बात हो गई..आहा हा..हा..हाहा…फेस दिखाने का बाहर साहस नहीं जुटा सकता, हमने विले पार्ले में कुछ सामग्री जुटाई है, पांच नंबर पेट्रोल पंप के पास कई लोग हैं जो भूखे हैं। आप लोग भी सबकी मदद कीजिए, छोटा-बड़ा कोई मायने नहीं रखता। अली ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू भैया का किरदार निभाया था। वह ‘फुकरे’ में भी नजर आए थे।