बेअसर रहा भारत बंद: शादाब शम्स
देहरादून। केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में पांच सौ और हजार के नोटों को पर रोक लगाने के निर्णय के विरोध में विपक्षी दलों द्वरा 28 नवम्बर को किये जाने वाले भारत बंद को उत्तराखण्ड भाजपा के वरिष्ठ नेता शादाब शम्स ने पूरी तरह बेअसर बताया। उन्होंने ‘विनर टाइम्स’ से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के द्वारा 28 नवम्बर को किया गया भारत बंद का ऐलान फुस्स पटाखा साबित हुआ। उन्होंने कहा कि आज का बंद पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नोट बंदी के साहसिक, ऐतिहासिक और क्रांतकारी कदम को देख पूरा विपक्ष पूरी तरह से बौखला गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले साठ सालों में जो कार्य कांग्रेस नहीं कर पायी वो अकेले प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिखाया है। देशभर में नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के गले नहीं उतर रही है इसलिए वे हो-हल्लाकर शोर मचा रहे हैं, जबकि आम देशवासी मोदी सरकार के इस निर्णय से बेहद खुश है और सरकार के साथ खड़ा है। नोटबंदी को लेकर देश की जनता की राय जानने के लिए देशभर में कराया गया सर्वे भी प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के पक्ष में ही आया है। इससे ज्यादा और क्या प्रमाण चाहिए विपक्ष को।
उन्होंने विपक्षी दलों को सलाह देते हुए कहा कि विपक्ष बेवजह हंगामा करना बंद करे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले को स्वीकारते हुए इस ऐतिहासिक कार्य में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में अच्छे कार्य हो रहे हैं। देश में विकास हो रहा है, देश बदल रहा है। जो कल तक अपने धन को छुपाये फिरते थे आज लोगों को बांटने को विवश हो चुके हैं। भला इससे अच्छे दिन और क्या होंगे।