बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं वंश प्रधान, ग्लैमर वर्ल्ड में तेजी से कमा रहे नाम

नई दिल्ली। बॉलीवुड में यूं तो टैलेंट की कोई कमी नहीं, मगर यहां कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बिना किसी सपोर्ट के महज़ अपनी प्रतिभा के बूते अपना एक अलग मुकाम व कभी न मिट पाने वाली पहचान बनाते हैं। ऐसे ही एक यंग टैलेंट का नाम है वंश प्रधान। आपको बता दें कि बेहतरीन प्रतिभा के धनी वंश प्रधान ग्लैमर वर्ल्ड में तेजी से नाम कमा रहे हैं। अपनी अभिनय प्रतिभा के चलते ये उभरते हुए युवा कलाकार पिछले बहुत कम समय में काफी लोकप्रियता बटोर चुके हैं।
यदि वंश के अभिनय प्रेम की बात की जाए तो बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। छोटी उम्र में ही उनके भीतर अभिनय प्रतिभा हिलोरे मारने लगी थी। टीवी पर लोकप्रिय गीतों की धुनों पर थिरकना, अलग-अलग अंदाज में मशहूर अभिनेताओं की नकल करना एवं अभिनय को एक अलग नजरिए से देखना वंश की आदत में शुमार था। इसी के चलते वे स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगे और कईं प्रोग्राम्स में अपनी स्टेज परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया।
वंश प्रधान का एक्टिंग के प्रति प्रेम और लगाव यहीं नहीं थमा, बल्कि वे रोज़ाना ही कुछ नया करने की कोशिश में जुटे रहते थे। उनकी इस प्रतिभा को देख उनके माता-पिता ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने के लिए उनका सहयोग करने लगे। इसी के परिणाम स्वरूप वंश को बहुत छोटी सी उम्र में ही नामी कम्पनियों में मॉडलिंग करने का अवसर प्राप्त हुआ।
यदि वंश प्रधान के मॉडलिंग और एक्टिंग कैरियर की ही बात की जाए तो उभरते हुए युवा कलाकार ने तोशिबा, नेस्ले और एडिडास जैसे प्रसिद्ध ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग की है। वे पिछले 6 वर्षों से एडिडास कम्पनी के प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग कर रहे हैं।
यही नहीं 17 वर्षीय वंश प्रधान ने ‘करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी’ नामक फ़िल्म में यंग संदीप का किरदार निभाया है। इस फ़िल्म में वे अभिनेत्री सनी लियोनी के छोटे भाई के रोल में नज़र आये हैं। इस फ़िल्म में दमदार एक्टिंग के ज़रिए उन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा की छाप छोड़ी व दर्शकों के ज़हन में खुद की एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की।
इसके अलावा अभी हाल ही में वंश ने हॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता जैकी चेन के साथ ‘वैन गार्ड’ नामक फ़िल्म में अभिनय किया है। हॉलीवुड के इस प्रोजेक्ट को स्टेनली टॉन्ग ने निर्देशित किया है। ये फ़िल्म 2021 में रिलीज होगी।
महज़ 7 साल की उम्र में हुई एक्टिंग की शुरुआत ने वंश को आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया है, जहां उनकी प्रतिभा की वजह से हर कोई उन पर गर्व कर रहा है।
दिल्ली निवासी वंश प्रधान ने ‘विनर टाइम्स’ से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें कईं फिल्मों और ब्रैंड्स के ऑफर्स आ रहे हैं लेकिन वे फ़िलहाल वे अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की ओर ही ध्यान दे रहे हैं। परीक्षाओं के बाद ही वे किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगें। वाकई वंश प्रधान की अभिनय क्षमता की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है। ‘विनर टाइम्स’ इस उभरती हुई अनोखी प्रतिभा को सलाम करता है।