बेलगाम रोडवेज बस ने स्कूटी सवार महिला को कुचला
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मोहकमपुर के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस और स्कूटी की भिड़ंत हो गयी। हादसे में देहरादून से हरिद्वार अपने ससुराल जा रही स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी।
हादसा होते ही सड़क पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस आईआईपी के पास हुए घटनास्थल पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को सड़क से उठाया लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही महिला की मौत हो गई।
एसओ डीएस नेगी ने बताया कि महिला की पहचान हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी 37 वर्षीय विजय लक्ष्मी पत्नी सुरेश कश्यप के रूप में हुई। महिला का मायका माजरी माफी शिव नारायण विहार जोगीवाला क्षेत्र में है।
रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बस का चालक मौके से फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है। महिला के शव को दून अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। बताया कि दुर्घटना का कारण ओवर स्पीड या ओवटेक हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है।