Breaking NewsUttarakhand
बेक़ाबू ट्रक ने बालिका को रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम

देहरादून। जनपद देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सहसपुर मुख्य बाजार में सड़क किनारे खड़ी 12 वर्षीय बालिका की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद चालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका महविश पुत्री अफजाल निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर शुक्रवार की दोपहर अपने पिता के साथ किताबें खरीदने सहसपुर मुख्य बाजार में आई हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिता किताबें खरीद रहे थे, जबकि वह सड़क किनारे खड़ी थी।