Breaking NewsNational

बेसहारा एवँ जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बने समाजसेवी पवन वोहरा

पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। यूं तो दुनिया में हर व्यक्ति अपने हिसाब से अपनी ज़िंदगी जीता है, मगर समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जनसेवा को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लेते हैं। आज हम एक आपको एक ऐसे ही शख्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की मददकर समाजसेवा के द्वारा एक अलग पहचान बनाई है।

20200622_203556

हम बात कर रहे हैं पवन वोहरा की, जो पांवटा साहिब स्थित एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। इनका पैतृक स्थान हिमाचल प्रदेश की तहसील नाहन ग्राम तालो मैं है। इन्होने बेसहारा लोगों की तन, मन व धन से सेवा की है। जिनमें मानसिक रोगी, बुजुर्ग इंसान, बीमार, बेघर, बेसहारा एवं विक्षिप्त लोग शामिल हैंं जो अपने घरों से बिछड़ गए हैं।

20200622_203524

आपको बता दें कि इन लाचार लोगों की बेबसी जनसेवी एवं विनम्र स्वभाव के धनी पवन वोहरा से देखी नहीं गई। इनमें से कई लोगों को पवन वोहरा ने अपने निजी खर्च पर उपचार मुहैया कराया एवं उनकी हालत में सुधार कराकर वापस उनके घर पहुंचाया। समाज सेवा के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने वाले पवन वोहरा ने बीते दिनों धौलाकुआं व कटासन देवी में सड़क किनारे तंबू लगाकर रह रहे बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को राहत पहुंचाते हुए जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया।

IMG-20200622-WA0032

ज्ञात हो कि इन दिनों पूरी दुनिया कोरोनावायरस नामक वैश्विक महामारी से जूझ रही है। ऐसे में भारत भी इस बीमारी से अछूता नहीं रहा है। वहीं इस जानलेवा वायरस की वजह से हाल ही में देशभर में लॉकडाउन किया गया। इस दौरान हिमाचल के पांवटा साहिब में भी कमोबेश यही आलम रहा। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोग काफी मुश्किलों से जूझते नजर आए। ऐसे में इन बेसहारा लोगों के मददगार बने पवन वोहरा ने बुजुर्गों एवं मुश्किल हालातों में गुजर-बसर कर रहे लोगों को राहत पहुंचाते हुए जरूरत का सामान मुहैया कराया।

IMG-20200622-WA0036

पवन वोहरा ने विनर टाइम्स को बताया कि यदि कोई बेसहारा और हालात का मारा व्यक्ति नजर आता है तो उसकी पूर्ण रूप से मदद की जाएगी। हाल ही में पवन वोहरा ने पांवटा साहिब माजरा के पास एक मानसिक पीड़ित महिला, जो कि कई दिनों से सड़क पर घूम रही थी उसका रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि उक्त महिला जो विक्षिप्त नजर आ रही थी उससे कई बार बात करनी चाहिए परंतु उसके द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया। तब पवन वोहरा ने राजकीय प्राइमरी स्कूल सूरजपुर की अध्यापिका दीपा कुमारी व विमला चौधरी की मदद से इस महिला के सिर के बाल कटवाकर व नहला धुलाकर साफ-सुथरे कपड़े पहन पहनवाये।

20200622_203508

इसके बाद उन्होंने माजरा पुलिस से संपर्क कर उक्त महिला की देखरेख के लिए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद माजरा पुलिस के द्वारा इस महिला को मानसिक रोगियों के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।इतना ही नहीं समाजसेवी पवन वोहरा पूर्व में भी कई विक्षिप्त एवं मानसिक पीड़ितों का जिला सिरमौर पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर चुके हैं। जिन्हें बाद में सही उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

कहना न होगा कि पवन वोहरा ने समाज सेवा के द्वारा लोगों के बीच अपनी एक पहचान बनाने के साथ ही मानवता की एक मिसाल कायम की है। उनके द्वारा सेवा प्राप्त कर लाभान्वित हुए लोगों के लिए उनका दर्जा किसी भगवान से कम नहीं। विनर टाइम्स इस महान शख्सियत को कोटि-कोटि प्रणाम करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button