बेसुध पड़े थे रेप पीड़िता के पिता, जबरन कागज पर लिये अंगूठे के निशान

उन्नाव। आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर जिस लड़की ने रेप के आरोप लगाए हैं उसके पिता का है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स जिसे रेप पीड़िता का पिता बताया जा रहा है वह स्ट्रेचर पर बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है।
तीन लोग इस शख्स के स्ट्रेचर के पास खड़े हैं। इन लोगों में एक शख्स पुलिस की वर्दी में भी है। वीडियो में दिख रहा है कि उस शख्स के पैरों से खून निकल रहा है और बेहद खराब हालत में वह स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है। उसकी मदद करने की जगह पास खड़े दो लोग कुछ कागजों पर उसका अंगूठा लगवा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इस पूरे काम को बड़ी तेजी में अंजाम दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि उन्नाव रेप केस के पीड़िता के पिता की सोमवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़िता के पिता की मौत पिटाई के चलते हुई थी। उसे इतनी बुरी तरह से पीटा गया था कि उसके पेट की आंतें ही फट गई थी। चिकित्सकों की ओर से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पिता के शरीर के 15 स्थानों पर गंभीर चोट पहुंची। आंख से लेकर हाथ, पैर और पेट पर कई स्थानों पर गंभीर चोट आई थी। मौत की वजह पिटाई से सदमा पहुंचने और सेप्टिसीमिया यानी शरीर में जहर फैलने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि रेप पीड़िता ने उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश भी की थी। इस घटना के बाद से ये खबर मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। छायी हुई है। इसके साथ ही आरोपी विधायक और पीड़िता के चाचा के बीच फोन पर हुई बातचीत का एक आॅडियो भी मीडिया में सुनाया जा रहा है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि आरोपी विधायक पीड़िता के चाचा पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।