Breaking NewsUttarakhand

समस्त देशवासियों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर

जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें सदैव सत्य से अवगत कराने वाले सभी पत्रकार बंधुओं का हार्दिक धन्यवाद।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों, विशेषतौर पर पत्रकारिता से जुड़े बंधुओं को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें सदैव सत्य से अवगत कराने वाले सभी पत्रकार बंधुओं का हार्दिक धन्यवाद।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग दो शताब्दी पूर्व ब्रिटिश कालीन भारत में जब तत्कालीन हिन्दुस्तान में दूर-दूर तक मात्र अंग्रेजी, फ़ारसी, उर्दू एवं बांग्ला भाषा में अखबार छपते थे, तब देश की राजधानी ‘कलकत्ता’ में ‘कानपुर’ के रहने वाले वकील पण्डित जुगल किशोर शुक्ल जी ने अंग्रेजों की नाक के नीचे हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास की आधारशिला रखी। उस आधारशिला का नाम था ‘उदन्त मार्तण्ड’, जिसने अंग्रेजों की नाक में इस कदर खुजली कर दी कि उसका प्रकाशन डेढ़ वर्ष से अधिक न हो सका। इस साप्ताहिक के प्रकाशक एवं सम्पादक आदरणीय शुक्ल जी ने 30 मई 1826 को ‘उदन्त मार्तण्ड’ का पहला अंक प्रकाशित किया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में 30 मई का दिन हिन्दी पत्रकारिता का उद्भव कहलाया और इसी उपलक्ष में हम ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ मनाते है।

उन्होंने कहा- पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, हिन्दी पत्रकारिता के वजूद को नकारा नहीं जा सकता। आज सकारात्मक पत्रकारिता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में संवेदनशीलता एवं जवाबदेही आवश्यक है। पिछले कुछ वर्षों में पत्रकारिता में तेजी से बदलाव आये हैं, जिसमें अवसर के साथ ही जिम्मेदारी व चुनौतियां भी बढ़ी हैं।

बताते चलें कि जनसेवी अजय सोनकर हमेशा पत्रकारों का साथ देते नजर आते हैं। वे सदैव पत्रकारों के दुःख-सुख में साथ खड़े दिखाई देते हैं। वहीं आर्थिक तंगी से जुझ रहे कईं पत्रकारों की अजय सोनकर ने आर्थिक रूप से मदद भी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button