आप सभी को इगास बग्वाल/बूढ़ी दिवाली एवं देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं : भावना पांडे
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति एवं परम्परा देवभूमि की पहचान है। किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा उस राज्य की आत्मा होती है, इसमें इगास का पर्व भी शामिल है।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह एवँ इगास बग्वाल/बूढ़ी दिवाली के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं दी।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने इगास बग्वाल/बूढ़ी दिवाली की बधाई देते हुए लोक पर्व इगास को उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया है। उन्होंने विशेषकर प्रदेश की युवा पीढ़ी का आह्वान किया है कि वे अपनी प्रकृति-प्रेमी एवं पर्यावरण हितैषी परंपराओं व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि हमारी लोक संस्कृति एवं परम्परा देवभूमि की पहचान है। किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा उस राज्य की आत्मा होती है, इसमें इगास का पर्व भी शामिल है। हमारे लोक पर्व एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत सामाजिक जीवन में जीवंतता प्रदान करने का कार्य करते हैं। देवभूमि की इस पवित्र परम्परा को यूँ ही कायम रखते हुए आइए हम सभी मिलकर अपना ये पावन लोकपर्व बड़े ही उमंग, उत्साह एवँ धूमधाम के साथ मनाएं।
वहीं राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने देवउठनी एकादशी एवँ तुलसी पूजन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं भी दी। जनसेवी भावना पांडे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा- “समस्त देशवासियों को ‘तुलसी विवाह’ के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएं।”
जनसेवी भावना पांडे ने तुलसी विवाह का वर्णन करते हुए कहा- देवउठनी एकादशी या कार्तिक शुक्ल एकादशी और द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह करने की परंपरा निभाई जाती है। इस दिन विवाह से जुड़ी सभी रस्में पूरी की जाती हैं। उन्होंने कहा- देवी तुलसी और भगवान विष्णु आपको दुनिया की सभी अच्छाइयों का आशीर्वाद दें। आपको सुखी जीवन का आशीर्वाद मिले। आपको और आपके पूरे परिवार को तुलसी विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।