आप सभी को देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल की शुभकामनाएं : अजय सोनकर
जनसेवी अजय सोनकर ने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि, अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा के संरक्षण के लिए आगे आएं और बढ़-चढ़कर इस अनोखे पर्व का हिस्सा बनें व पूरे उत्साह के साथ इस लोक पर्व को मनाएं।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचूभाई ने उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल, (बूढ़ी दीपावली) के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल, (बूढ़ी दीपावली) के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि लोकपर्व को मनाने का उद्देश्य जहाँ अपनी सांस्कृतिक पहचान का संरक्षण करना है, वहीं दूसरी ओर अपनी आने वाली पीढ़ियों को इनके बारे में बताना और पीढ़ी दर पीढ़ी इनका हस्तान्तरण करना भी है।
भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि, अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा के संरक्षण के लिए आगे आएं और बढ़-चढ़कर इस अनोखे पर्व का हिस्सा बनें व पूरे उत्साह के साथ इस लोक पर्व को मनाएं।
इसके साथ ही उन्होंने देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह के अवसर पर जारी संदेश में कहा- पावन देवोत्थान एकादशी एवं तुलसी विवाह की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं। भगवान श्री विष्णु व माता तुलसी की कृपा से संपूर्ण सृष्टि का कल्याण हो, सभी का जीवन संकट मुक्त, सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता से परिपूर्ण हो, यही अभिलाषा है।