समस्त देशवासियों को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं : अजय सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारे राष्ट्र का गौरव है एवं हम भारतवासियों की शान व पहचान है। उन्होंने कहा कि हिन्दी हम सभी देशवासियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- समस्त देशवासियों एवं दुनियाभर में बसे प्रवासी भारतीयों को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारे राष्ट्र का गौरव है एवं हम भारतवासियों की शान व पहचान है। उन्होंने कहा कि हिन्दी हम सभी देशवासियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है। हिन्दी प्रेमियों के लिए इस दिन का विशेष महत्व है। हिन्दी भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तेजी से उभरती हुई भाषाओं में से एक है। यही वजह है कि यह विश्वभर में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बन चुकी है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि ‘‘हिन्दी भाषा ही नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है, यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है। आप सभी को ‘विश्व हिन्दी दिवस 2024’ की ढ़ेरों शुभकामनाएं।