बेटी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट
देहरादून। एक पिता को अपनी बेटी का इश्क़ लड़ाना इतना नागवार गुज़रा कि उसने गुस्से में आकर बेटी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में आरोपी पिता का साथ उसके पुत्र व युवती के भाई ने भी दिया। मामला जनपद देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 03/10/17 की रात्रि समय करीब 11:30 बजे स्टेशन मास्टर रायवाला द्वारा रायवाला पुलिस को सूचना दी गयी कि रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा। शव की शिनाख्त हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर उसकी पहचान लक्ष्मण सिंह कलूड़ा उर्फ गामा निवासी गोहरी माफी, रायवाला उम्र करीब 33 वर्ष के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवायी गयी तथा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। मृतक के परिजनों एवं गांव के व्यक्तियों द्वारा मृतक की हत्या का सन्देह जताया गया, जिस पर मृतक की पत्नी संगीत देवी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में मु0अ0स0 212/17 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियोग में विवेचना दौरान यह तथ्य प्रकाश से आया कि मृतक लक्ष्मण सिंह कलूड़ा उर्फ गामा, इस्लाम नाम के व्यक्ति के मुर्गी फार्म में कार्य किया करता था तथा उसका इस्लाम की पुत्री साबिया के साथ विगत 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि मृतक लक्ष्मण सिंह पूर्व से शादीशुदा था। उक्त प्रेम प्रसंग के संबंध में जब इस्लाम को जानकारी हुई तो उसके द्वारा लक्ष्मण सिंह को चेतावनी देकर नौकरी से निकाल दिया।
नौकरी से निकाले जाने के पश्चात भी मृतक लक्ष्मण सिंह, साबिया से मिलने का प्रयत्न करता था। साबिया की सगाई उसके घरवालों ने तय कर दी व दिनांक 5/10/17 को सगाई होनी थी। साबिया की सगाई की सूचना मिलने पर मृतक लक्ष्मण सिंह दिनांक 3/10/17 को साबिया के घर पहुंच कर सगाई में अड़चन करने के उद्देश्य से विवाद करने लगा। जिस पर उसका इस्लाम व उसके पुत्र सलमान के साथ विवाद हो गया। जिनके द्वारा लक्ष्मण सिंह से मारपीट की गई तथा उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया।
थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा गहन विवेचना करते हुए विवेचना के दौरान तथ्यों / सबूतों के आधार पर मृतक लक्ष्मण की हत्या साबिया के पिता इस्लाम व भाई सलमान द्वारा कारित करना पाया गया। थानाध्यक्ष द्वारा दोनों नामजद अभियुक्त इस्लाम व उसके पुत्र सलमान को आज दिनांक 05/10/17 को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त:-
1- इस्लाम पुत्र महमूद निवासी मुर्गी फार्म, प्रतिक नगर रायवाला।
2- सलमान पुत्र इस्लाम निवासी उपरोक्त।