बीएफआईटी कॉलेज ने बढ़ाये मदद को हाथ, बांटी राहत सामग्री
देहरादून। इनदिनों पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है ऐसे मे लोग अपने अपने तरीके से गरीबो की मदद कर रहे हैं। इस मुश्किल घडी में बीएफआईटी कॉलेज देहरादून ने गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों की सहायता के लिये हाथ आगे बढाये हैं। कॉलेज की ओर से आज झाझरा ग्राम सभा में 1 गाडी राशन भरकर ग़रीब लोगों में वितरित किया गया। ये राशन ग्राम प्रधान झाझरा के माध्यम से बीएफआईटी कॉलेज ने गरीब और असहाय लोगों तक पहुँचाया साथ ही आज प्रेमनगर के आस पास के गरीब लोगो की मदद के लिये भी कॉलेज की तरफ से ऱाशन भेजा गया है।
इससे पहले भी बीएफआईटी कॉलेज ने पुलिस प्रशासन की मदद से ही सुधोवाला के आस पास रहने वाले गरीब और जरूरत मंद लोगो की सहायता के लिये पुलिस प्रशासन को एक गाडी राशन उपलब्ध कराया जो पुलिस प्रशासन के माध्यम से गरीब लोगो में वितरीत किया गया और 1 गाडी राशन सुधोवाला ग्राम प्रधान के माध्यम से भी सुधोवाला के आस पास के गरीब लोगो में बाटा गया। कॉलेज के चेयरमैन जोगिंदर सिह अरोड़ा ने बताया की पीएम केयर फंड में भी बीएफआईटी कॉलेज की तरफ से सहायता राशि दी गयी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया गया कि बीएफआईटी कॉलेज ने सीएम रिलीफ फंड में भी सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। इसके लिये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत से मिलने का समय मांगा गया है ताकि सहायता राशि उन्हें सौपी जा सके।
साथ ही उन्होने कहा है कि इस संकट की घड़ी मे हम हर तरीके से समाज के असहाय लोगों की मदद के लिये खड़े है। जितनी भी मदद हम कर सकते हैं हम कर रहे हैं और आगे भी करेगे। वही प्रदेश के लोगों को संदेश देते हुये उन्होने कहा कि इस समय हम सब लोगों की ये जिम्मेदारी है कि हम शासन- प्रशासन का सहयोग करे और जो भी निर्देश सरकार दे रही है हम सब उन निर्देशो का पूरी तरीके से पालन करें। साथ ही साथ घर के अन्दर रहे और सोशल डिस्टेसिग का पूरा पूरा ध्यान रखे। इस बिमारी को हराने का यही एक उपाय है।