दिशा सलियन जहाँ से गिरी वहां से मिलीं शराब की बोतलें और ड्रग्स, पढ़िये पूरी खबर

मुंबई। बॉलीवुड में सेलेब्रिटी मैनेजर रहीं दिशा सलियन की मौत को मालवानी पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ के तौर पर दर्ज किया है। दिशा की मौत सोमवार रात मलाड स्थित जनकल्याण बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से गिरने के कारण हो गई थी। मौत के कारणों की जांच कर रही पुलिस के सामने यह तथ्य नहीं आया था कि दिशा नशे में थीं, जिसके कारण वे खिड़की से फिसल गईं।
किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी
मामले की जांच कर रहे एसआई जगदेव कलापद ने कहा कि हम पार्टी में मौजूद रहे दिशा के कथित ब्वॉयफ्रैंड रोहन राय सहित सभी 7 लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं। जिस कमरे में पार्टी हुई थी हमें वहां से बहुत सारी शराब की बोतलें और नशीले पदार्थ मिले हैं। यह मामला हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना का है, अभी इस नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मुंबई में पहले शव का कोरोना टेस्ट किया गया है। मौजूदा प्रोटोकॉल के तहत आगे की जांच और पोस्टमॉर्टम तब होगा जब 10 जून को दिशा की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट आ जाएगी। हालांकि अभी किसी भी संदिग्ध को क्लीन चिट नहीं दी गई है। पुलिस रोहन के बदलते बयानों पर भी सवाल उठा रही है। वहीं दिशा के पैरेंट्स ने भी कहा है कि घटना की जांच की जाए।