भाजपा ने कहा- ‘चैंपियन का निष्कासन नहीं, निलंबन हुआ है’
देहरादून। जनपद हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र केे विवादित भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ जिसमें वे सारी मर्यादाओं को ताक पर रखकर, शराब के नशे में धुत होकर हथियार लहराते एवँ उत्तराखंड को गाली देते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद उत्तराखंड समेत पूरे देश में उनकी और भाजपा की किरकिरी हुई। जिसके बाद आनन-फानन में पार्टी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनके निष्कासन की बात मीडिया से कही। लेकिन इसके कुछ घण्टों बाद ही पार्टी की ओर से एक अलग बयान सामने आया जिसने सब को हैरान कर दिया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड भाजपा ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के निष्कासन के संबंध में अपने ही प्रभारी का बयान पलट दिया है। पार्टी ने कहा कि चैंपियन को अभी निष्कासित नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें निष्कासन का नोटिस दिया गया है। उन्हें 10 दिन में नोटिस का जवाब देना है।
जवाब प्राप्त होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व कार्रवाई तय करेगा। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रभारी श्याम जाजू ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से चैंपियन के निष्कासन की सिफारिश की थी, जिसे मान लिया गया।
उन्होंने दावा किया था कि चैंपियन को निष्कासित कर दिया गया है। हालांकि पार्टी ने अपना बयान बदला है। लेकिन कई बड़े नेता दबी जुबान से चैंपियन की पार्टी से बर्खास्तगी तय मान रहे हैं।
शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने प्रदेश पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में चैंपियन के निष्कासन से इनकार किया। उन्होंने दोहराया कि चैंपियन के नए वीडियो के संबंध में पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।