भाजपा नेता नरेन्द्र प्रसाद आगरी ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर क्वारंटीन सेंटरों का लिया जायज़ा
अल्मोड़ा। जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अल्मोडा व क्षेत्र पंचायत सदस्य धौलादेवी नरेन्द्र प्रसाद आगरी ने पूर्व विधायक प्रत्याशी जागेशवर विधानसभा सुभाष पांडेय के साथ कोरना जागरूकता अभियान के तहत, विधानसभा जागेशवर स्थित गांव डसीली, दन्या तौली का भ्रमण किया और इन गाँवों में चल रहे क्वारंटीन सेंटर के बारे में जानकारी ली साथ ही इन क्वारंटीन केन्द्रो में रखे गये बाहर से आये लोगों से उनके कामकाज के बारे में व रोज़गार के बारे में बात करी कि कैसे गाँव में रोजगार के साधनो को बढाया जा सकता है।
आपको बता दे कि उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में सबसे ज्यादा प्रवासी पहुचे है और दन्या, पपौली के क्वारंटीन केन्द्र में लगभग 85 लोगो को क्वारंटीन किया गया है। वही नरेन्द्र प्रसाद आगरी जी का कहना हैं कि हम कोशिश कर रहे हैं कि अल्मोडा जिले में पडने वाले ज्यादा से ज्यादा गाँवों तक हम पहुचे और लोगों को जागरूक करे कि पहाड़ को बचाना है तो सावधानी बरतनी ही पडेगी।
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले जिला मंत्री अल्मोडा व क्षेत्र पंचायत सदस्य धौलादेवी नरेंद्र प्रसाद आगरी जी ने पूर्व विधायक प्रत्याशी सुभाष पांडेय जी के साथ चमौवा, भगरतौली, उढियारी, के गाँवों का भी भ्रमण किया था और अपने गाँव मनिआगर को तो जैसे इन्होने गोद ही ले लिया हो।
इन तस्वीरो में आप खुद देख सकते हैं इनके कार्य को। इस मौके पर महेश सनवाल, प्रताप सिंह, प्रधान पपोली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रसीला, मंडल महामंत्री डॉं. नीरज पॉडे, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पन्त, पंचायत प्रतिनिधि गणेश कॉडपाल भी मौजूद रहे।