Breaking NewsUttarakhand

भाजपा पार्षद प्रत्याशी आशा सोनकर ने किया नामांकन

देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। इन दिनों प्रदेश में चुनावी माहौल चरम पर है। राज्य के राजनीतिक माहौल में गुलाबी ठंड में भी गर्माहट महसूस की जा सकती है। राज्य के लगभग सभी राजनीतिक दलों ने निकाय चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिए थे, जिसके चलते अब दलों द्वारा चुने के प्रत्याशी धड़ाधड़ नामांकन कर रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला देहरादून से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती आशा सोनकर ने मंगलवार को निकाय चुनाव के लिए नामांकन किया। बताते चलें कि आशा सोनकर वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला के वर्तमान पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई की धर्मपत्नी है।

वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी पूर्व में वार्ड संख्या 14 हुआ करता था किंतु निकायों के नए परिसीमन के बाद इसे वार्ड संख्या 18 कर दिया गया। साथ ही इस वार्ड को महिला सीट के रूप में भी आरक्षित कर दिया गया। गौरतलब है कि अजय सोनकर इस वार्ड से बीते 10 वर्षों से पार्षद रहे हैं। पहली बार वर्ष 2008 में वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और भारी मतों से अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी को मात देकर विजय बने।

इसके पश्चात वर्ष 2013 में हुए निकाय चुनाव में घोंचू भाई के दबदबे को देख कांग्रेस ने इन्हें वार्ड संख्या 14 से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा। वहीं कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए घोंचू भाई ने भारी मतों से एक बार पुनः जीत दर्ज की। किंतु कांग्रेस के भीतरी कलह और पार्टी में अपनी उपेक्षा के चलते वर्ष 2017 में घोंचू भाई ने भाजपा का दामन थामा और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करने लगे। घोंचू भाई स्वंय इस सीट से एक बार पुनः चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे किंतु ऐन वक्त पर इस सीट को महिला वार्ड के रूप में आरक्षित कर दिया गया।

जिसके पश्चात उन्होंने अपनी धर्मपत्नी आशा सोनकर को चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया। मंगलवार को भारी-भरकम जुलूस के साथ अजय सोनकर सपत्नी नामांकन के लिए निकले। उनके जुलूस के दौरान स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अजय सोनकर ने बताया कि स्थानीय जनता का पूर्ण समर्थन उनके साथ है और निश्चित तौर पर एक बार पुनः उन्हीं की जीत होगी। बस फर्क सिर्फ इतना होगा कि इस बार सीट पर वे नहीं, बल्कि उनकी धर्मपत्नी आशा सोनकर पार्षद के तौर पर नजर आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button