Breaking NewsUttarakhand

भाजपाइयों की चूक से खतरे में सीएम की जान!

देहरादून। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोश में आकर कुछ ऐसा कार्य कर दिया जिससे प्रदेश के मुखिया की जान पर आ बनती। यही वजह रही कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। बताते चलें कि भाजपा महानगर के कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बड़ी चूक हुई। यहां आयोजकों ने सीएम का मंच हाईटेंशन लाइन के टावर के नजदीक बना दिया। आयोजन शुरू होने से ठीक पहले सीएम के सुरक्षा दस्ता ने पहुंच कर इस चूक की ओर ध्यान दिलाया। इसके बाद सीएम आयोजन में शामिल नहीं हुए।

आईएसबीटी के नजदीक स्थित एनटूजेड वैडिंग फार्म की बाउंड्री से सटकर हाईटेंशन लाइन का टावर है। आयोजकों ने सीएम सहित अन्य मुख्य अतिथियों को धूप से बचाने के लिए मंच हाईटेंशन लाइन वाली बाउंड्री से सटाकर बना दिया। 11.30 बजे तक लोग पहुंचे। साढ़े 12 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को आना था। ठीक 12 बजे सीएम के सुरक्षा दस्ते ने मौके पर जांच कर इस चूक का ध्यान दिलाया। इसके बाद महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने मंच से ही चूक स्वीकार कर वैडिंग फार्म  संचालक और स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष अनंत सागर को भविष्य में सावधानी बरतने को कहा। प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट ने सवाल उठाया कि मंच कल से बन रहा था, तब पुलिस ने क्यों एतराज नहीं जताया। आम चर्चा यही थी कि सुरक्षा दस्ते के ऐतराज के बाद ही सीएम का आना निरस्त हुआ।

भाजपा महानगर वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट नहीं पहुंच पाए। बड़े नेताओं के इंतजार में कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस स्थिति पर प्रदेश महामंत्री और नवनियुक्त महानगर प्रभारी गजराज बिष्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए महानगर अध्यक्ष से नेताओं के न आने से हुई देरी के लिए जवाब तलब किया है। बिष्ट ने दो टूक कहा कि कोई भी नेता कितना ही बड़ा क्यों न हो, उसे जवाब देना ही होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button