भारत के एक्शन से बौखलाये पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, पुंछ में की भारी गोलाबारी
श्रीनगर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय वायुसेना ने आखिरकार ले ही लिया है। वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। वायुसेना के करीब 12 मिराज विमानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मंगलवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से इस ऑपरेशन की पुष्टि भी की गई है। हालांकि, पाकिस्तान ने किसी तरह का बड़ा नुकसान होने से इनकार किया है। वहीं अब उसकी बौखलाहट भी खुलकर सामने आ रही है।
आपको बता दें कि भारत के एक्शन से बौखलाये पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर पुंछ के मेंढर में भारी गोलाबारी की है। ताजा जानकारी के अनुसार अभी सीमा पर पर गोलाबारी जारी है जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। दरअसल मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद बुरी तरह से डरे-सहमें पाकिस्तान से अब जो बन पड़ रहा है वो करना चाह रहा है। पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही गोलाबारी इसी बौखलाहट का परिणाम है।
इससे पूर्व आज सुबह पाकिस्तानी ड्रोन ने गुजरात के कच्छ में घुसने की कोशिश की थी जिसे सुरक्षा बलों ने नेस्तोनाबुत कर दिया। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने ही मुल्क में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इमरान के खिलाफ पाकिस्तान में ही ‘शेम-शेम’ के नारे लगाये जा रहे हैं। यदि सूत्रों की मानें तो पकिस्तान अब चीन समेत अन्य मुल्कों के आगे मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है।
भारत के एक्शन पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बचाव करते हुए कहा कि ‘भारत के हमले के बाद हमारी वायु सेना पूरी तरह से तैयार थी किन्तु अंधेरे की वजह से अटैक करने में मुश्किल हुई।’ बहरहाल अब पाकिस्तान ने भारत की एयर स्ट्राइक को स्वीकार कर लिया है, जबकि पिछली बार वो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहा था।