भारत में भगोड़ा घोषित नीरव मोदी, लंदन में काट रहा मौज
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक से हजारों करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी मामले में भारत में भगोड़ा घोषित हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में है, जो वेस्ट एंड स्थित एक शानदार अपार्टमेंट में रह रहा है। द टेलीग्राफ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी यहीं से अपने हीरे का बिजनेस चला रहा है। यूके के एक समाचार पत्र ने शनिवार को उसका एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि उसने एक एक महंगी कंपनी की जैकेट भी पहन रखी है।
जैकेटे की कीमत कम से कम दस हजार पाउंड यानी 9 लाख रुपए आंकी गई है। करीब दो मिनट के वीडियो में रिपोर्टर ने जब भारत में उसपर धोखाधड़ी के आरोप पर पक्ष जानना चाहिए चाहा तो उसने किसी बात का जवाब नहीं दिया। रिपोर्टर ने जितनी बार उससे सवाल पूछे उसने हर बार ‘नो कमेंट्स’ कहा। रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी तीन बेडरूम वाले में जिस फ्लैट में रहा रहा है उसकी कीमत भी लाखों में है।
इसे भी पढ़ेंः पचास हज़ार रुपयों के लिए किया था जम्मू में ग्रेनेड से हमला
ब्रिटेन सरकार में टॉप अधिकारियों के सूत्रों के हवाले से द टेलीग्राफ ने बताया कि नीरव मोदी को डिपार्टमेंट फॉर वर्क एंड पेंशन द्वारा एक ‘नेशनल इंश्योरेंस नंबर’ दिया गया, जो उन्हें भारत में अभी भी वांछित सूची में होने के बावजूद देश में ऑनलाइन बैंक खाते संचालित करने की अनुमति देता है। रिपोर्टर ने जब उससे इस पर सवाल पूछा तो उसने इस सवाल का भी कोई जवाब नहीं दिया।
इसे भी पढ़ेंः राजस्थान के बीकानेर में हादसे का शिकार हुआ लड़ाकू विमान मिग-21
बता दें कि नीरव मोदी और मामा ने भारत में 13,600 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। इस घोटाले का खुलासा होने से कुछ हफ्ते पहले जनवरी 2018 में दोनों ने भारत छोड़ दिया। मोदी ब्रिटेन में हैं जबकि मामला मेहुल चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा का नागरिक बन गया है, जो वहां रह रहा है।